गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में आजसू ने किया सम्मेलन का आयोजन
पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सहित कई नेता हुए शामिल, कहा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ आजसू
गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद के रातडीह में रविवार को आजसू ग्राम प्रभारी, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से गांडेय उपचुनाव में ताल ठोक रहे आजसू नेता अर्जुन बेठा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो पर राजनीतिक दबाव बनाकर उपचुनाव में लड़ने के एलान कराने का प्रयास किया, लेकिन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने न तो संबोधन में ही चुनाव लड़ने का संकेत दिया और न ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान ही इसके कोई संकेत दिए।
सम्मेलन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पूरी तरह से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के साथ है। हालांकि इस दौरान उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए ये जरूर कहा कि भाजपा ने प्रत्याशी देने से पूर्व कोई राय शुमारी नही की। हड़बड़ी में सिर्फ दो घंटे में ही गांडेय से भाजपा प्रत्याशी का ऐलान किया गया। सुदेश महतो ने अर्जुन बैठा का कई बार नाम लेते हुए कहा कि गांडेय में आजसू को मजबूत करने को लेकर काफी मेहनत किया था, ऐसे में उनकी उम्मीद अपनी जगह उचित है, लेकिन राजनीतिक हालात कई बार ऐसे होते है की समझोता करना पड़ता है।
सम्मेलन को आजसू नेता नजरूल हसन हाशमी, विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, देवशरण भगत, अर्जून बैठा, प्रियंका शर्मा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
Comments are closed.