Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय के तेल्खरी जंगल में साइबर ठगी का भंडाफोड़, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर क्राइम कर लाखों रुपए अर्जित कर चुका है मो शराफत और आलमगीर

0 87

गिरिडीह। एक बार फिर प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के आधार गिरिडीह पुलिस को गाण्डेय थाना क्षेत्र के कछेल ग्राम स्थित तेल्खरी जंगल के पास से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मंगलवार को एपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गाण्डेय थाना क्षेत्र के कछेल ग्राम स्थित तेल्खरी जंगल के आसपास कुछ साइबर अपराधी फोन के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) आबिद खॉ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या-43/2025, दिनांक 29.12.2025 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में गांडेय थाना क्षेत्र के धरलेटटो रहने वाले 25 वर्षीय खुर्शीद असारी, देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के चेतनारी के रहने वाले 25 वर्षीय आलमगीर अंसारी और सारथ थाना क्षेत्र के पिंडारी के रहने वाले 25 वर्षीय मो. सराफत अंसारी शामिल है। छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर विभिन्न सेवाओं के कस्टमर केयर (PhonePe, PhonePe डेबिट, Samsung Service, AC Service, Paytm Service, Geyser Installation Service आदि) के नाम से प्रचारित करते थे। इन नंबरों पर कॉल करने वाले लोगों को वे संबंधित सेवा का अधिकारी बनकर झांसे में लेते और ठगी करते थे। इसके अलावा, एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर पासबुक व एटीएम कार्ड भेजने के नाम पर ठगी, विभिन्न बैंकों व वॉलेट के फर्जी APK लिंक भेजकर धोखाधड़ी तथा फर्जी एटीएम व सिम कार्ड उपलब्ध कराने जैसे अपराधों में संलिप्त थे।बताया कि मो. सराफत अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अंतर्गत सरकंडा थाना में साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है।इसके विरुद्ध उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना में ऑनलाइन शिकायत संख्य 33512250023170 भी दर्ज है। बताया कि मो. सराफत अंसारी द्वारा साइबर ठगी से अब तक करीब 60 लाख रुपये अर्जित किए जाने का खुलासा हुआ है, तथा उसके पास महिंद्रा XUV300 वाहन भी है। आलमगीर अंसारी द्वारा बीते 5 वर्षों में लगभग 25 लाख रुपये साइबर ठगी से अर्जित करने की बात सामने आई है।साइबर थाना प्रभारी पु.नि. रामेश्वर भगत के अलावे पु.नि. गुंजन कुमार,पु.अ.नि. राम प्रवेश यादव,स.अ.नि. संजय कुमार मुखियार,हवलदार अमरनाथ प्रसाद,आरक्षी संदीप कुमार वर्मा सहित कई सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.