Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने विश्व बाल श्रम विरोध दिवस पर निकाली जागरूकता प्रभात फेरी

चतरो बाजार में व्यवसायियों से बाल श्रम न कराने के लिए भराया गया शपथ पत्र

205

गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी दिवस के मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर बाल मित्र के द्वारा ग्राम भातूरायडीह में प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें शामिल बच्चों ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाल श्रम के विरुद्ध नारे लगाए। वहीं बाल मित्र ग्राम परसाडीह में चौपाल आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित गांवों के प्रतिभागियों के बीच बाल मजदूरी से होने वाले नुकसान के प्रति आवश्यक जानकारियां साझा की गई। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल मजदूरी के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तिलकडीह पंचायत मुखिया विनोद हेंब्रम जी ने कहा कि, बाल श्रम को खत्म करने के लिए हर एक को भागीदारी निभानी पड़ेगी।

इधर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के पहल पर देवरी प्रखंड के देवरी थाना के प्रभारी सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित पुलिस के जवानों के साथ सभी ने सामूहिक रूप से देवरी प्रखंड के प्रमुख बाजार चतरो में सभी दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर बाल मजदूरी न कराने की सलाह दी गई। साथ ही सभी दुकानदारों से इस बाबत शपथ पत्र भी भरवाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि वे बाल श्रम को बढ़ावा नहीं देते हैं और न देंगे, उनका प्रतिष्ठान बाल श्रम मुक्त प्रतिष्ठान है का स्टीकर भी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराया गया। कहा कि कोई भी थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में बच्चों को काम पर न रखें, अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम के पश्चात कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित ने बताया कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा सुरक्षा और विकास के लिए क्षेत्र में कार्य कर रही है ऐसे में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के अवसर पर एक छोटा सा प्रयास किया गया है ताकि, बाल श्रम को बढ़ावा न मिल सके, बच्चों को लोग सस्ता मजदूर समझते हैं जिससे अपने कार्य स्थलों पर कार्य कराते हैं, जो कानूनन अपराध है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में देवरी थाना के एसआई रिशु कुमार के अलावे पुलिस जवान सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संदीप नयन, उदय राय, राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज मुर्मू, पंकज, मनीषा, बिनय बेसरा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.