Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में हुआ संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन

बैठक में विद्यालय के विकास के लिए संकुल संरचना को लेकर की गई चर्चा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में विद्यालय के शिक्षकों को योगदान देने का किया गया अहवान

412

गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को गिरिडीह संकुल का एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्घाटन विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं रामरतन महर्षि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बैठक में बरगंडा संकुल के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य-दीदी ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि संकुल संरचना विद्यालयों के विकास के लिए अहम कड़ी है। इसलिए आज की बैठक में बच्चों के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास, सांस्कृतिक विकास आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया और संकुल के विषय प्रमुख तय किए गए।
वहीं रामरतन महर्षि ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपने-अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में आचार्य व दीदी एक सर्वाेत्तम माध्यम है। हम उत्सवधर्मी लोग हैं। इन्हीं उत्सवों की कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव भी एक उत्सव के रूप में हमारे सामने है। कहा कि छोटी-छोटी बैठक कर लोगों को मतदान करने के महत्व को बताना है और अपने कर्म को ईमानदारी से करते हुए फिर से राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दल का समर्थन करना है।

बैठक में प्रधानाचार्य जीतन पंडित, विनोद पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल सहित विभिन्न विद्यालय के आचार्य-दीदी मौजूद थी।

Comments are closed.