Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ईद मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद कमिटी व एनजीओ खिदमत ने रक्तदान शिविर का आयोजन

युवाओं में दिखा उत्साह, 72 यूनिट किया रक्त संग्रह पार्षद बुलंद अख्तर व उनकी पत्नी नाहिद प्रवीण ने भी किया रक्तदान

339

गिरिडीह। ईद मिलादुन्नबी (मोहम्मद साहब के जन्मदिन) के मौके पर जामा मस्जिद कमिटी व एनजीओ खिदमत के द्वारा बड़ा चौक स्थित जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के मुस्लिम बाजार, बुलाकी रोड व बड़ा चौक के मुस्लिम युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 72 यूनिट रक्त संग्रह किया। मौके पर निर्वतमान वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर व उनकी पत्नी नाहिद प्रवीण ने भी रक्तदान कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान संप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करते हुए कृष्णा नगर के रहने वाले पप्पु यादव भी जामा मस्जिद पहुंचे और पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।

मौके पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए एनजीओ खिदमत के सचिव सईद अख्तर ने उपहार देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। कहा कि एनजीओ खिदमत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए ऐसे कार्यों को अंजाम तक पहुंचाती रही है।

शिविर को सफल बनाने में जामा मस्जिद के सदर हाजी नवाब हुसैन, सेक्रेटरी अनवारूल हसन, खिदमत के सचिव सईद अख्तर, दानी हुसैन, निर्वतमान पार्षद बुलंद अख्तर उर्फ रूमी, मो0 अमजद, रिंकु, शहरूख सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योदान रहा।

Comments are closed.