Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इनर व्हील क्लब ने सीएम हाई स्कूल पचम्बा में किया ऑरेंज द वर्ल्ड कार्यक्रम

महिलाओं व युवतियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होने पर दिया बल

152

गिरिडीह। ऑरेंज द वर्ल्ड को लेकर जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए इनर व्हील क्लब ने सोमवार को पचंबा स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस हाई स्कूल में कार्यक्रम किया। मौके पर क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर रूपश्री खेतान और पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दनन द्वारा इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्कूल की 9 छात्रों ने घरेलू हिंसा, महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस दौरान छात्राओं ने एक नाटक की भी प्रस्तुत की, जिसमें एक युवा महिला की दुर्दशा को दिखाया गया, जहां कोई भी उसकी परवाह नहीं करता या उसका सम्मान नहीं करता। आम संदेश यह था कि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करना चाहिए। पुरुषों सहित पूरे समाज को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना चाहिए।

मौके पर क्लब की डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता, सदस्या नौशबा अहमद एवं साध्वी सिंह सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थी।

Comments are closed.