Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आईएमए गिरिडीह ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 41 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

0 42

गिरिडीह। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गिरिडीह शाखा द्वारा रविवार को आईएमए भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएसपी कौशर अली एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ. रेयाज़ अहमद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं शिविर की शुरुआत डीएसपी कौशर अली के द्वारा रक्तदान कर किया गया।

शिविर में डॉक्टर समुदाय एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही। इस क्रम में डॉ. श्यामल, डॉ. राकेश, डॉ. श्रवण, डॉ. नीरज डोकानिया, डॉ रमेश कुमार सहित इमैजिक्टा एवं अविष्कार डायग्नोस्टिक के कर्मियों ने रक्त संग्रह किया।

sawad sansar

मौके पर डीएसपी कौशर अली ने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताते हुए आईएमए के इस प्रयास की सराहना की। वहीं आईएमए अध्यक्ष डॉ. रेयाज़ अहमद ने कहा कि नगर में बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए ऐसे शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।आईएमए सचिव डॉ. रितेश कुमार सिन्हा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है, और आज 41 यूनिट रक्त संग्रह से अनेक मरीजों को लाभ मिलेगा।

शिविर के दौरान आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. आर. आर. बरनवाल, डॉ. उत्तम कुमार जालान, डॉ. शैलेंद्र चौधरी, कार्यकारी समिति सदस्य डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार आईएमए के कई सदस्य उपस्थित थे। वहीं रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविन्द अग्रवाल ने भी रक्तदाताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

शिविर को सफल बनाने में आईएमए के सदस्यों के अलावे रक्त बैंक प्रभारी डॉ. सोहैल अख्तर सहित ब्लड बैंक के अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.