Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अपराधियों ने ज्वेलरी सोप में ग्रिल गेट काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम

लगभग 5 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ

0 64

गिरिडीह। सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी बाजार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी और बर्तन दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। अपराधियों ने दुकान का शटर और अंदर लगा ग्रिल गेट काटकर भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे लगभग 5 लाख रुपये के कीमती जेवरात सोने की अंगूठी, चांदी के पायल, बिछिया और लॉकेट सहित अन्य ज्वेलरी लेकर चलते बने। शातिर चोर इतने चालाक थे कि अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर अपने साथ ले गए।

मंगलवार की सुबह जब आसपास के दुकानदारों ने शटर टूटा हुआ देखा, तो इसकी सूचना इसरी बाजार निवासी दुकान मालिक और सरिया पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन करने में जूट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.