Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस, जमकर लगाए नारे ।

युवा आक्रोश रैली में युवाओं को शामिल होने का किया आह्वान

142

गिरिडीह। युवा आक्रोश रैली को लेकर बुधवार की शाम को भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलुश निकाला। इस दौरान युवाओं से 23 अगस्त को रांची में आयोजित आक्रोश रैली में शामिल होने का आह्वान किया। झंडा मैदान से निकले मशाल जुलुश में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नुकांत, विनय सिंह, मुकेश जालान, संजीत सिंह पप्पू, हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीव कुमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा के रंजीत बरनवाल, शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, उषा कुमारी, आलोक केशरी, महेन्द्र वर्मा सहित काफी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टॉवर चौक पहुंचे।

मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि हेमंत सरकार के विदाई का समय आ चुका है। अब ये सरकार दूसरी बार सत्ता में नहीं आने वाली, पिछले पांच साल में राज्य का बेड़ा ग़र्क कर दिया है। युवाओं और महिलाओं में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। और अब ये हेमंत सरकार को सता से हटाकर ही मानेगा। कहा कि 23 अगस्त को भाजपा का रांची में युवा आक्रोश रैली सिर्फ एक बानगी होगी।

Comments are closed.