स्विफ्ट और ट्रक में हुई आमने सामने टक्कर में साला-बहनोई की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में शनिवार देर शाम को ट्रक और स्विफ्ट डिजायर में हुई आमने सामने टक्कर में साला बहनोई की मौत हो गई। बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र के पपरवा गांव निवासी मनीष साहू अपने साले और एक अन्य युवक के साथ स्विफ्ट कार से चतरो बाजार से गुजर रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में मनीष और उसके साले की मौक़े पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों साला बहनोई आगे की सीट पर बैठे थे, जिस कारण टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया, और मनीष और उसका साला फंस गया था। जबकि स्विफ्ट में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है । इधर घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
