Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

“सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत जिले में पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविर, सांसद डॉ सरफराज अहमद व विधायक कल्पना सोरेन ने किया उद्घाटन

प्रत्येक योग्य व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचने हेतु सरकार प्रतिबद्ध: सरफराज अहमद अबुआ सरकार का मतलब आपकी अपनी सरकार: कल्पना सोरेन

0 78

गिरिडीह। “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह, बदगुंदा, पर्वतपुर, अहिल्यापुर एवं बेंगाबाद प्रखंड के बेंगाबाद पंचायत, महुआर पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के अलावे उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार शामिल हुए और शिविर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, श्रम विभाग की योजनाओं सहित विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन भी किया गया।


शिविर के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। शिविर को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य जन जन तक योजनाओं को पहुंचाना है। समस्याओं का त्वरित समाधान करना एवं जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करना सरकार की जवाबदेही और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

sawad sansar

वहीं विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिय आप सब से ओर भी नजदीकी से जुड़ कर कार्य करने का प्रयास कर रही है। कहा कि आपकी समस्याओं को नजदीक से देखना और इसका त्वरित समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। कहा कि अबुआ सरकार मतलब आपकी सरकार।

मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी जिस योजना हेतु योग्य लाभुक हैं जिला प्रशासन हर संभव उन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगा। कहा कि इस कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री भी की जा रही है जिसका जिला स्तरीय टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। वैसे जो भी आवेदन लंबित हैं उनका जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.