Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीसीएल व मुफ्फसिल पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ चलाया अभियान

सीसीएल के बनियाडीह इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही थी कोयले की चोरी, दर्जन भर खंतो की की गई डोजरिंग

222

गिरिडीह। गिरिडीह में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस और सीसीएल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार को कई अवैध खंतो की डोजरिंग की। इस दौरान मुफ्फसिल थाना पुलिस और सीसीएल के सिक्यूरिटी प्रभारी ने बनियाडीह के इलाकों में कोयला तस्करों द्वारा कोयला चोरी करने के लिए बनाए गए करीब 20 से अधिक खंतो की डोजरिंग किया गया। बनियाडीह के बाद सीसीएल के ही ओपेनकॉस्ट कोयला खदान के समीप भी दर्जन भर से अधिक खंतो पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान इन खंतो के भीतर से आवाज आने के दौरान कोयला चोरों को बाहर निकलने का निर्देश दिया गया। वहीं कोयला चोर गुफानुमा खंतो के दुसरे छोर से फरार हो गए। इसके बाद इन खंतो को डोजरिंग किया गया। कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान ने कोयला तस्करों और उसके सिडिकेंट को हाल के दिनों में बड़ी आर्थिक चोट दिया है।

Comments are closed.