Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीएम अरविन्द केजरीवाल के गिरफ़्तारी के विरोध में आप ने किया सामूहिक उपवास का आयोजन

लोकतंात्रिक व्यवस्था की बीच विपक्षी दलों को कुचलने का काम कर रही है केन्द्र सरकार: कृष्ण मुरारी शर्मा

334

गिरिडीह। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ़्तारी के विरोध में आप पार्टी के नेताओं द्वारा जिला कार्यालय में सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। जिसमें आप के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए और उपवास रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा की विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत में पिछले दस सालों से जिस तरह से केन्द्र सरकार के द्वारा विपक्ष को कुचलने का काम किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, सड़क दुघर्टना में घायल लोगों के मुफ्त इलाज के लिए फ़रिश्ते योजना जैसी जनहित की योजनाओं का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए विपक्ष के नेताओं को केन्द्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर जेल में डाला जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव में वो इनकी नाकामियों को उजागर नहीं कर सकें। श्री शर्मा ने कहा कि जो कानून आतंकवादियों के लिए बनाया गया था जिसमें बेल का प्रावधान नहीं था, उस कानून का विपक्ष के ईमानदार नेताओं पर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

उपवास कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, नगर उपाध्यक्ष मो0 कबीर, गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष मुर्शीद मिर्जा, फुटपाथ नेता सोहराब रैन, मो0 शम्स, राहुल शर्मा, परवेज आलम, तिसरी प्रखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष बिनोद राय, असगर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, नरेश कुमार, पंकज सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.