Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सिक्ख समाज ने निकाली प्रभात फैरी, गुरुवाणी से भक्तिमय हुआ माहौल

प्रभात फैरी में शामिल सात संगतों का सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

0 150

गिरिडीह। सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सिक्ख समाज के द्वारा तीसरे दिन शनिवार को भी प्रभात फेरी निकाली गई। शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फैरी निकलकर मकतपुर चौक, जिला परिषद, जरासंघ चौक, बरगंडा चौक होते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान महिला संगत के द्वारा कीर्तन किया गया। प्रभात फैरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा कर से स्वागत की गई। प्रभात फैरी की संपूर्णता के बाद महिला संगतो के द्वारा शब्द कीर्तन एवं स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के मुख्य पुजारी के द्वारा अरदास किया गया। गुरदीप सिंह बग्गा और उनके परिवार की ओर से सात संगत के लिए उत्तम नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी।

sawad sansar

मौके पर सिख समाज के लोगों ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के मौके पर विगत गुरुवार से प्रभात फैरी निकाली जा रही है। वहीं मंगलवार को प्रधान गुरुद्वारे से नगर किर्तन निकाली जायेगी। जबकि बुधवार को प्रधान गुरुद्वारे में भव्य रूप से प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा।

प्रभात फैरी में सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, सरदार हरमिंदर सिंह बग्गा, वजिंदर सिंह बग्गा, नरेंद सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, अंकित सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, राजू चावला, सुधीर आनन्द, सुखदीप कौर, सोनम कौर अमरजीत कौर, सिमरन कौर, गुरविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा सलूजा, चरणजीत कौर समेत काफी संख्या में सिक्ख परिवार के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.