साइबर अपराध के खिलाफ जारी अभियान में एक बार फिर गिरिडीह पुलिस को मिली सफलता
प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा बैंक अधिकारी व कुरीयर सर्विस के नाम पर करते थे ठगी


गिरिडीह। साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पपरवाटांड़ स्थित पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी कलवा नदी के पास कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहे है। इसी सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तिसरी किशुटांड़ के 23 वर्षीय निरंजन प्रसाद यादव, भंडारी के 23 वर्षीय मंटू कुमार, 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव, देवरी के नया साखो के 24 वर्षीय चंद्रदेव कुमार राय, बिरनी के पाराटांड़ निवासी 21 वर्षीय अजित देव शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 13 सीम, 1 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पेन कार्ड, 1 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया है।


एसपी श्री शर्मा ने बताया कि अपराधी अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे। साथ ही ये कुरीयर सर्विस के नाम पर भी आम लोगों को झाँसे में लेकर साइबर ठगी करते थे। अपराधी मेडिकल इमरजेन्सी का बहाना बनाकर साइबर ठगी से प्राप्त पैसों की निकासी करते थे।
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्रनाथ महतो, दमोदर प्रसाद मेहता शामिल थे।
