Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

साइक्लोन की बारिश के कारण उसरी नदी उफान पर।

वाटर फॉल में बढ़े जलस्तर को देखने के लिए पहुंच रहे लोग। एसपी ने बारिश को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने का किया आग्रह।

185

गिरिडीह। बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन के कारण शुक्रवार को भारी वर्षा के बाद शनिवार को हुए रुक रुक के बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतो में लबालब पानी भरने से जहां किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। वहीं दूसरी ओर दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उसरी नदी भी उफान पर है। ऐसे में लोग प्रकृति के बीच स्थित उसरी फॉल का मनमोहक नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी काफी संख्या में लोग उसरी फॉल पहुंचे हुए थे। हालांकि बारिश को देखते हुए गिरिडीह एसपी ने एक अपील जारी कर लोगो से नदी और तलाब से दूर रहने का आग्रह किया है। इधर उसरी नदी में पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। वाटर फॉल के उपरी हिस्से तक जल स्तर पहुंच गया है। इस बीच उसरी फॉल का मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाने गए लोग फॉल के नजदिक पहुंच कर सेल्फी लेने में मशगूल दिखे। कुछ लोग रिल्स भी बना रहे थे। इस बीच जब मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को जानकारी दिया गया तो पुलिस जवान वाटर फॉल पहुंचे ओर लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से समझाकर दूर रहकर फॉल के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाने का आग्रह करते दिखे।

Comments are closed.