सरिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन ने छात्राओं के साथ की मारपीट, बीडीओ ने किया सस्पेंड


गिरिडीह। जिले के सरिया के अछुटांड़ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। महज होली खेलने के कारण ही वार्डन द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट की गई है। जिसमें एक छात्रा के कंधे पर गंभीर चोट भी लगी है। वार्डन द्वारा किए गए मारपीट की घटना कि जानकारी मिलते ही कुछ छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहंुचे, और बच्चियों से लिपट कर मामले की जानकारी लेने के बाद वार्डन को खुब खरी खोटी सुनाई। कहा कि छात्राओं की सिर्फ इतनी गलती थी की वे एक दूसरे को ग़ुलाल लगा रही थी, और इसी से गुस्से में वार्डन ने कई छात्राओं को पीट दी।
इस दौरान मामले की जानकारी मिलते ही सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी और बीडीओ तुरंत स्कूल पहुचे, और पूरे मामले कि जानकारी ली। जानकारी लेने के क्रम में छात्राओं ने होली खेलने को लेकर घटना का कारण बताया। जिसके बाद सरिया बीडीओ ने वार्डन को सस्पेंड कर दिया। हालांकि इस दौरान अभिभावकों ने वार्डेन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.