Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में नामाकंन के लिए चयनीत छात्राओं की जारी की गई सूची

नामांकन सूची देखने के लिए उमड़ी छात्राओं की भीड़, दिखा उत्साह

0 761

गिरिडीह। सरजेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन के लिए आयोजित नामांकन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसको लेकर विद्यालय में छात्राओं और अभिभावकों की काफी भीड़ रही। विद्यालय के कुल 200 सीटों के लिए नामांकन में 80 सीट अनारक्षित थी। जबकि 20 ईडब्ल्यूएस, पिछड़ी जाति वन के लिए 28, पिछड़ी जाति टू के लिए 22, अनुसूचित जाति के लिए 26 और अनुसूचित जनजाति के लिए 24 सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन किया गया। सूची में नाम देखने के लिए छात्राओं एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान जिन छात्राओं का नामाकंन सूची में चयन उनकी खुशी देखने लायक थी।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने चयनित छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ एक संगोष्ठी आयोजित कर एक अप्रैल से सात अप्रैल तक होने वाले प्रोविजनल नामांकन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य श्री कुशवाहा ने उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना सरकार के सोच और इसके लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की।

वहीं दूसरी तरफ आज विद्यालय के द्वारा सीबीएसई के वर्ग नवम और एकादश के परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के उद्देश्य से ओपन हाउस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ प्रमाण पत्र लेने के लिए शामिल हुए। ओपन हाउस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका पपिया सरकार, मोहम्मद अख्तर अंसारी, इंद्रदेव शाह, राकेश कुमार, संध्या संथालिया, गीता कुमारी सिंह, स्मिता प्रसाद, कुसुम कुमारी, सपना कुमारी, बम शंकर मंडल, पुलेज मरांडी, समीर सोरेन, कामदेव प्रसाद, अमरेश कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.