सड़क दुर्घटना के दौरान शराब तस्करी के ली जा रही चारपहिया वाहन को पुलिस ने किया जप्त, वाहन चालक गिरफ्तार
बंगाल के आसनसोल से बिहार ले जाया जा रहा था शराब

गिरिडीह। बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन चार पहिया वाहनों से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी बिहार में की जा रही है। जिसका खुलासा गिरिडीह पुलिस भी करती रही है। सोमवार को भी एक सड़क दुर्घटना के दौरान चार पहिया वाहन से बिहार में शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि टोयटा गलंेजा चार पहिया वाहन से अंग्रेजी शराब का खेप बिहार लेकर जाने के क्रम में दूसरे वाहन को टक्कर मार दिया। जिसके बाद तिसरी पुलिस ने चंदोरी पहुंचकर वाहन जप्त करने के साथ ही एक ड्राइवर राजेश मंडल को भी हिरासत में ले ली है।
बताया जाता है की जप्त वाहन में लदा शराब आसनसोल से तिसरी थाना क्षेत्र के चंदोरी होकर बिहार के बेगूसराय जा रहा था। इस बीच चंदोरी के पास एक वाहन को टक्कर मार दिया।इसकी सूचना तिसरी पुलिस को मिलने पर प्रभारी नंद रायजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। बिहार नम्बर की चार पहिया वाहन की जांच करने पर ऑफिसर्स च्वाइस 180 एमएल की 275 पीस पाउच, मोंटेन रम दस पीस वाहन के बोनट पर रखा हुआ था। शराब तस्करी के आरोपी ड्राइवर राजेश मंडल ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया की पैसा की खातिर बिहार शराब सप्लाई कर रहे थे।
