Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव, 30 सदस्यों ने किया मताधिकार का प्रयोग

एक बार फिर राहुल कुमार बर्मन अध्यक्ष व गोपाल दास भदानी चुने गए सचिव

293

गिरिडीह। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह इकाई का चुनाव सोमवार को चुनाव पदाधिकारी अरविंद कुमार के अलावे पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. ज्ञान प्रकाश और अशोक कुमार की उपस्थिति में हुआ। चुनाव में कुल 30 सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर पुनः राहुल कुमार बर्मन अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने 17 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकास गुप्ता को 4 मतों से हराकर जीत दर्ज की। वहीं महासचिव पद पर गोपाल दास भदानी ने 16 मत हासिल कर जीत हासिल की। उन्होंने डॉ. सुमन कुमार को 3 मतों से पराजित किया।

sawad sansar

मौके पर चुनाव पदाधिकारी अरबिन्द कुमार ने अध्यक्ष पद चुने गए राहुल बर्मन और सचिव गोपाल दास भदानी को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित करते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वाह करने के साथ ही कोषाध्यक्ष का मनोनयन करेंगे।

इस दौरान चुनाव पदाधिकारी अरविंद कुमार के अलावे चेंबर के सदस्य सुजीत कपिसवे, राहुल कुमार, संजय साव, उदय भदानी, धर्म प्रकाश, मसरूल सिद्दीकी, राजेश गुप्ता, मनीष बरनवाल, मुकेश आनंद सहित अन्य सदस्यों ने राहुल कुमार बर्मन और गोपाल दास भदानी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।

Comments are closed.