Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहर से सटे मुफ्फसिल क्षेत्र के तेलोडीह में पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, रात के अंधेरे में मचाया उत्पात

मुखिया शब्बीर आलम की जागरूकता से लोगों को मिली राहत, खेत की ओर खदेड़े गए हाथियों के झुंड

0 94

गिरिडीह। शहर से सटे मुफ्फसिल क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत में मंगलवार की रात करीब 9 बजे जंगली हाथियों का झुंड आ गया और देर रात पंचायत के कई गांवों में उत्पात मचाया। हाथियों का झुंड गांधी मैदान की ओर से पंचायत सचिवालय से गुजरते हुए खुट्टा मस्जिद के बगल वाली गली होते आगे बढ़ता रहा। इस दौरान हाथियों के झुंड ने कई बाउंड्री वाल तोड़ने के साथ ही फसलों को रौंद डाला। जिससे उक्त इलाके में अफरा तफरी को माहौल बन गया। हालांकि इस दौरान तेलोडीह पंचायत के मुखिया शब्बीर आलम ने पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कमान संभाली। हाथियों के आने की सूचना मिलते ही वे तुरंत अलर्ट मोड में आए और बिना देर किए सभी मोहल्लों की मस्जिदों में घोषणा कर ग्रामीणों को सतर्क रहने का एलान करवाया। रात का समय होने के बावजूद उन्होंने खुद मौके पर रहकर लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए थे।

इसी बीच ग्रामीणों की सूझबूझ और मुखिया शब्बीर आलम की सक्रिय निगरानी में जंगली हाथियों को सुरक्षित खेत की ओर खदेड़कर गांव से बाहर निकाला गया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी रात के अंधेरों में हाथियों को सुरक्षित दिशा में ले जाने में जुटी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद मुखिया शब्बीर आलम ने गांव में घूमकर टूटे बाउंड्रीवाल, बर्बाद फसलों और नुकसान का जायजा लिया। साथ ही संबंधित विभाग से कृषि और संपत्ति नुकसान का आधिकारिक सर्वे कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.