शहर के टॉवर चौक में जेेएलकेएम प्रत्याशी का प्रधान चुनावी कार्यालय खुला
गिरिडीह की जनता चाहती है बदलाव: नवीन आनंद
गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा से चुनावी मैदान में खड़े जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नवीन आनंद चौरसिया के प्रधान चुनावी कार्यालय की शुरूआत शहर के टॉवर चौक में की गई। कार्यालय का उद्घाटन प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया की मां रितु आनंद ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान जेएलकेएम के रॉकी नवल व रॉकी शेख सहित अन्य पदाधिकारियों व समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि गिरिडीह की जनता अब बदलाव चाहती है। जनता ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों को दस व पांच साल का मौका दिया, लेकिन जो विकास गिरिडीह का होना चाहिए था वो नही हुआ। कहा कि उन्होंने टाइगर जयराम महतो से प्रेरित होकर ही गिरिडीह के विकास के लिए चुनावी मैदान में खड़े हुए है। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह की जनता से समर्थन की अपील की।
Comments are closed.