विक्ट्री पब्लिक स्कूल का प्रथम मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा :- राकेश रंजन

गिरिडीह (जमुआ)। जमुआ में सोमवार विक्ट्री पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। स्कूल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधिवत् रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार रॉय ने अतिथियों को शॉल देकर अभिनंदन किया। मौके पर विधायक श्री मरांडी ने स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्कूल के खुलने से स्थानीय बच्चों का काफी फायदा होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्देशक अनिल कुमार रॉय ने कहा कि शुरुआती उम्र से ही उनका सपना था कि वे समाज में शिक्षा का अलख जगाने के लिये एक ऐसे विद्यालय की स्थापना करें, जहां न सिर्फ शिक्षा के सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो, बल्कि विद्यालय के माध्यम से एक शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये बच्चे बाहर जाते थे इस विद्यालय के खुलने के बाद बाहर के बच्चे अब यहां पढ़ने आवें, क्योंकि शिक्षा के बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। मौके पर भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया, परमेश्वर यादव, मंडल अध्यक्ष बालगोविंद यादव, अशोक उपाध्याय, अजय रंजन, कांग्रेस नेता अनिल चौधरी, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश रंजन सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
