Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वार्षिक आम सभा में जिला योगासना स्पोर्ट संघ का हुआ पूर्णगठण

संतोष विश्वकर्मा अध्यक्ष, अमित स्वर्णकार सचिव व दयानंद जायसवाल बने कोषाध्यक्ष

277

गिरिडीह। जिला योगासना स्पोर्ट संघ के पूर्णगठण को लेकर रविवार को संघ के द्वारा बक्सीडीह रोड स्थित पार्श्वनाथ आईटीआई में वार्षिक आम सभा सह चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ की ओर से धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट संघ के महासचिव कुणाल कुमार उपस्थित थे। सभा के दौरान सर्वसहमति से संतोष शर्मा को अध्यक्ष, अमित स्वर्णकार महासचिव और दयानंद जायसवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।

इस दौरान जिला कमिटी का विस्तार करते हुए मुख्य संरक्षक राजेश जालान, संरक्षक नवीन कांत सिंह और बबलू सिन्हा, उपाध्यक्ष अनीता ओझा, सोनी कुमारी, पुष्पा शक्ति, सहसचिव मुक्ता कुमारी एवं सदस्य के रूप में रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, रणधीर गुप्ता, परमेंद्र कुमार, संजीत कुमार, रिंकेश कुमार, चंदन शर्मा, अनिल सिंह, उत्कर्ष गुप्ता एवं सपना राय को मनोनीत किया गया।

sawad sansar

मौके पर धनबाद से आए पर्यवेक्षक कुणाल कुमार ने नव नियुक्त सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व में भी गिरिडीह जिला योगासन खेल संघ द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार्य किया जा रहा था और उन्हें विश्वास है कि नई कमिटी भी आने वाले समय में योगासना स्पोर्ट को ओर भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेगी। कहा कि यहां के खिलाड़ी भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गिरिडीह ही नहीं पूरे राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे।

Comments are closed.