वार्षिक आम सभा में जिला योगासना स्पोर्ट संघ का हुआ पूर्णगठण
संतोष विश्वकर्मा अध्यक्ष, अमित स्वर्णकार सचिव व दयानंद जायसवाल बने कोषाध्यक्ष


गिरिडीह। जिला योगासना स्पोर्ट संघ के पूर्णगठण को लेकर रविवार को संघ के द्वारा बक्सीडीह रोड स्थित पार्श्वनाथ आईटीआई में वार्षिक आम सभा सह चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ की ओर से धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट संघ के महासचिव कुणाल कुमार उपस्थित थे। सभा के दौरान सर्वसहमति से संतोष शर्मा को अध्यक्ष, अमित स्वर्णकार महासचिव और दयानंद जायसवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
इस दौरान जिला कमिटी का विस्तार करते हुए मुख्य संरक्षक राजेश जालान, संरक्षक नवीन कांत सिंह और बबलू सिन्हा, उपाध्यक्ष अनीता ओझा, सोनी कुमारी, पुष्पा शक्ति, सहसचिव मुक्ता कुमारी एवं सदस्य के रूप में रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, रणधीर गुप्ता, परमेंद्र कुमार, संजीत कुमार, रिंकेश कुमार, चंदन शर्मा, अनिल सिंह, उत्कर्ष गुप्ता एवं सपना राय को मनोनीत किया गया।

मौके पर धनबाद से आए पर्यवेक्षक कुणाल कुमार ने नव नियुक्त सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व में भी गिरिडीह जिला योगासन खेल संघ द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार्य किया जा रहा था और उन्हें विश्वास है कि नई कमिटी भी आने वाले समय में योगासना स्पोर्ट को ओर भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेगी। कहा कि यहां के खिलाड़ी भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गिरिडीह ही नहीं पूरे राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे।

Comments are closed.