रोटरी गिरिडीह का 67वां पदस्थापना: सत्र 2024-25 के लिए रवि चुड़ीवाला अध्यक्ष व मयंक राजगढ़िया बने सचिव
रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य जनसेवा: कमल सांघवी
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह का 67वां पदस्थापना समारोह उत्सव उपवन रिजॉर्ट में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर देवेंद्र सिंह एवं उप जिलापाल संतोष अग्रवाल उपस्थित थे। समारोह के दौरान रोटरी गिरिडीह के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष तर्वे व निवर्तमान सचिव आशीष तर्वे द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। वहीं रोटरी के सत्र 2024-25 के नए अध्यक्ष रवि चुड़ीवाला एव सचिव मयंक राजगढ़िया को मुख्य अतिथि द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया। इस क्रम में पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटरी के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमल सांघवी ने रोटरी गिरिडीह द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है। कहा कि रोटरी से जुड़ा हर एक शख्स मानव सेवा के लिए समर्पित है। वहीं कार्यक्रम के दौरान रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चुड़ीवाला ने समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी गिरिडीह द्वारा आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी गई।
समारोह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, निवर्तमान रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया, सुरेश जालान, राजेंद्र बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, गुणवंत सिंह मोंगिया, राजकुमार राज, विजय सिंह, प्रकाश सहाय, डॉ मो आजाद, लक्खी गौरीसरिया, शंभू जैन, प्रदीप डालमिया, डॉ तारकनाथ देव, पवन शंघई, गोपाल जालान, राजेश जालान, गुरप्रीत सिंह, पियूष मुसद्दी, अमित गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मनीष वर्णवाल, राजन जैन, अमित अग्रवाल, अभिषेक जैन, नबीन सेठी, चरणजीत सिंह, अजय जैन, संतोष गोयनका, विकास बगड़िया, संजय शर्मा, विकास बसईवाला, सारंग केडिया, प्रशांत बगड़िया, दिलीप जैन, डॉ मीता साव, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ विकास लाल, पूनम सहाय, रंजना बगड़िया, जगजीत कौर, मंजीत सिंह सहित रोटरी के कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.