Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रेडक्रॉस के चैयरमेन ने ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का किया उद्घाटन

40

गिरिडीह। शहर के धरियाडीह में संचालित ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप की शुरूआत की गई। कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने विधिवत् रूप से किया। इस दौरान स्कूल की अकादमिक हेड नीता दास ने मुख्य अतिथि अरविंद कुमार का स्वागत बुके देकर किया।

मौके पर कैम्प को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व मनोरंजन भी जरूरी है। गर्मियों की छुट्टी होने पर समर कैंप का आयोजन होने से बच्चे खूब मस्ती करते है और कैम्प में कई गतिविधियों को सीखते भी है। वहीं समर कैंप के बारे में स्कूल की अकादमी हेड नीता दास ने कहा कि गर्मी की छुट्टी का स्कूल के बच्चे आनंद ले सके इसलिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों के मनोरंजन के लिए रेन डांस, हॉर्स राइडिंग, रूफ क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, ट्रेज़र हंट, शूटिंग, टग का वार, फायर लेस कुकिंग, मूवी, पिकनिक जैसे कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं।

Comments are closed.