Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के पूरे हुए 150 वर्ष, समाहरणालय सहित जिले के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में सामूहिक गायन का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा और स्वाभिमान का प्रतीक है : उपायुक्त

0 52

गिरिडीह। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाहरणालय सभागार सामूहिक गान का आयोजन किया गया। इस मौके उपायुक्त रामनिवास यादव की उपस्थिति में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमार, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता समेत कई अधिकारियों ओर कर्मचारी ने एक साथ राष्ट्रगान गया।

मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलेवासियों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।

sawad sansar

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को और मजबूत बनाना है।

इधर जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत सभी अन्य कार्यालयों में सामूहिक गायन का आयोजन किया ग

और देशभक्ति की भावना और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका को याद किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.