युवा दिवस पर ब्लड बैंक व कार्बन रिर्सोसेस में रक्तदान शिविर का आयोजन
युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान, 60 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

गिरिडीह। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह की ओर दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पहला शिविर कार्बन रिसोर्सेस के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 52 यूनिट रक्त संग्रह किया। वहीं दूसरा शिविर सदर अस्पात में संचालित ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें युवाओं ने भाग लेते हुए 8 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविन्द कुमार, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल अंसारी, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन सोहेल, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
