Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मिलावट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने शहरी, मुफ्फसिल व बेंगाबाद में चलाया जांच अभियान

कई मिठाई प्रतिष्ठानों में बडे़ पैमाने पर नष्ट की गई मिठाईयां

12

गिरिडीह। होली के मौके पर मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बेंगाबाद के कई प्रतिष्ठानों में जाँच अभियान चलाया। इस क्रम में बाबा स्वीट में रखी खराब मिठाईयों को मौके पर ही नष्ट कराया गया एवं खोया, पेड़ा और लड्डू का नमूना लेकर लैब भेजा गया। इस दौरान इलाके में संचालित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच कर हल्दी पाउडर, मीर्च पाउडर, पापड़, लड्डू, आदि का नमूना लेकर जाँच में भेजा गया। वहीं खंडोली स्थित नेचर व्यू रिसोर्ट के किचन का निरीक्षण कर अवश्यक निर्देश दिए गए।

इधर शहर के तिरंगा चौक स्थित महाराजा पेड़ा की दुकान में रसगुल्ला में मक्खी को देख कर दुकानदार को कड़ी चेतावनी देते हुए मिठाई को मौके पर ही नष्ट कराया गया। वहीं बदडीहा स्थित भदानी होटल में मिठाईयों में औद्योगिक रंग पाए जाने पर लगभग 10 किलो तक मिठाईयों को कड़ी चेतावनी देते हुए नष्ट कराया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान होली तक लगातार जारी रहेगा।

Comments are closed.