Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

162

गिरिडीह। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि हर साल 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस साल का थीम है ष्ब्वउपदह ज्वहमजीमत थ्वत च्मतपवक थ्तपमदकसल ॅवतसकष्। उन्होंने किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी।

sawad sansar

कार्यशाला में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं, जैसे सुरक्षित अवशोषक, शौचालय की उपलब्धता, और स्वच्छता सुविधाओं पर चर्चा की गई। साथ ही, किशोरियों के बीच हाइजिन किट वितरित किए गए और पांच किशोरियोंकृसुमन कुमारी, संगीता कुमारी, रनधनी टुडु, काजल कुमारी और अंजली कुमारीकृको उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Comments are closed.