Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर रोजेदारों में दिखा उत्साह, नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़

मस्जिदों के साथ ही सड़क पर रोजेदारो ने पढा नमाज, पुलिस दिखी सक्रिय

414

गिरिडीह। माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर शुक्रवार को रोजेदारो में खाशा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान षहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सभी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी और बड़े ही अकिदत के साथ अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद, भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद, मोहनपुर, मस्जिद, पचंबा, विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आस-पास के मुफ्फसिल क्षेत्र में स्थित मंस्जिदों में अलविदा जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

मस्जिदों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण नमाजियों ने मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा की। खासकर लाईन मस्जिद और जामा मस्जिद में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान युवाओं के साथ-साथ वृद्ध व बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए मंस्जिदों में पहुंचे हुए थे।

इधर अंतिम जुम्मे की नमाज को लेकर गिरिडीह पुलिस भी अलर्ट थी। शहर में नगर थाना शैलेष प्रसाद, पचंबा थाना नरेश यादव, मुफ्फसिल थाना श्याम कशोर महतो पुलिस जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते दिखे।

Comments are closed.