Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मायमं ने 40वें स्थापना दिवस पर चलाया सात दिवसीय सेवा कार्यक्रम

कार्यक्रम के अंतिम दिन मंच के सदस्यों ने किया रक्तदान

349

गिरिडीह। समाज सेवा में अग्रसर रहने वाले अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर मंच के गिरिडीह शाखा ने सात दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। पांचवे दिन जहां जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया। वहीं छठे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर गरीबो को स्वस्थ्य लाभ देते हुए ब्लड प्रेशर, शुगर और वजन की जांच की गई। जबकि सातवें दिन सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के सदस्यों ने रक्तदान करते हुए 11 यूनिट रक्त संग्रह किया।

sawad sansar

कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय युवा भवन में 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जहां सदस्यों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, शाखा अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन के अलावे मंच के सदस्य रवि बसईवाला, अंकुश बसईवाला, आयुष धंधारिया, सारंग केडिया, सोनू सिंघानिया, सुनील अगरवाल, आशीष जालान, सुशील झुंझुनवाला और मीडिया प्रभारी निखिल झुंझुनवाला का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.