महुआटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सीसीएल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, बच्चों के रक्त समूह की हुई जांच


गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के प्रयास से शनिवार को महुआटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सीसीएल के द्वारा सीएसआर निधि से निःशुल्क रक्त समूह जॉच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 बच्चों और ग्रामीणों का रक्त समूह जॉच की गई। साथ ही चिकित्सको के सभी को उचित सलाह देने के साथ ही निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में सीसीएल के डॉक्टर अनुराग कुमार ने योगदान देते हुए बच्चों का जॉच किया।


मौके पर उपस्थित मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि महेशलुंडी पंचायत के सभी विद्यालयों में सीसीएल गिरिडीह के द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत बच्चों का रक्त समूह का जांच किया जा रहा है। कहा कि रक्त समूह जांच एक महत्वपूर्ण और अतिआवश्यक कार्य है सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का रक्त समूह के बारे में जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि जानकारी ही बीमारी का इलाज है। बताया कि सीसीएल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परिमल सिन्हा का सामाजिक दायित्व निर्वहन में विशेष योगदान रहता है।
शिविर को सफल बनाने में सीसीएल के चिकित्सा कर्मी आर्या कुमार, सुनीता कुमारी, सुरेन्द्र कुमार, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार वार्ड सदस्य जगदीश दास, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज दास सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं समिति के लोग सराहनीय योगदान रहा।
