Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मवेशी लदा ट्रक पलटा, एक व्यक्ति की सहित 8 मवेशियों की मौत

गांवां थाना क्षेत्र के ठाकुर पिंडा मोड़ की घटना, कई मवेशी घायल

584

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के ठाकुर पिंडा मोड़ के समीप रविवार की देर रात्रि ओवर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक पर सवार एक व्यक्ति व आठ गायों की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।  घटना के बाद स्थानीय लोगों व गावां पुलिस की सहयोग से ट्रक के नीचे दबे अज्ञात व्यक्ति के शव व गायों निकाला गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की देर रात्रि 1109 नम्बर का ट्रक 14 दुधारू गायों व उनके बछड़े को लोड कर बिहार से अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहा था, इसी बीच बेंडरो के ठाकुर पिंडा मोड़ के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र सुरक्षा बलों के साथ व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस जब्त कर थाने ले आई है और पशु चिकित्सक के द्वारा सभी घायल गायों का इलाज किया जा रहा है, जबकि मृत गायों का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है।

Comments are closed.