मंत्री बनने के बाद गिरिडीह पहुंचे नगर विकास मंत्री हफीजूल हसन ने अधिकारियों संग की बैठक
आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्य निर्देश राज्यसभा सांसद सहित गांडेय व सदर विधायक भी बैठक में हुए शामिल
गिरिडीह। हेमंत सरकार में एक बार फिर मंत्री पद संभालने के बाद राज्य के नगर विकास और आवास मंत्री हफीजूल हसन मंगलवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ गिरिडीह पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री के अलावे राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, उप नगर आयुक्त विषालदीप खालको, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मंत्री हफीजूल हसन ने गिरिडीह नगर निगम के साथ बड़की सरिया नगर पंचायत और धनवार नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक आवास योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा की। मानसून को देखते हुए नालियों की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर खास फोकस करने का निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने पीएम आवास योजना को लेकर निर्देश दिए और कहा कि आवास निर्माण में कोई गड़बड़ी न हो, और तय वक्त पर आवास योजना का लाभ जनता को मिले। मंत्री ने अम्बेडकर और अबुआ आवास के तय लक्ष्य को वक्त पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद मंत्री हफीजूल हसन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सदर विधायक सोनू गांडेय के मार्गाेमुंडा में आयोजित दिवंगत नेता धनेश्वर मंडल के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांडेय निकल गए।
Comments are closed.