Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भीषण गर्मी को देखते हुए केजी से आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद करने का निर्देश

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने जारी किया निर्देश

415

गिरिडीह। झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है।
राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) सभी निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद रहेंगे। सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। बताया गया कि शिक्षकों को मिलने वाली गर्मी छुट्टी के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

Comments are closed.