भीषण गर्मी के मद्देनज़र राज्य के सभी स्कूल बंद
15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का राज्य सरकार का आदेश
राज्य में भीषण गर्मी और हीटवेव के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त(अल्पसंख्यक सहित) एवम् सभी निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से वर्ग 12 तक की कक्षाएं दिनांक 12.06.2024 से 15.06.2024 तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। बताते चलें कि 20 दिनों की गर्मी छुट्टी के बाद सभी सरकारी स्कूलों को 07.06.2024 से खोल दिया गया ठा, लेकिन एक बार फिर राज्य में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इससे पहले स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए वर्ग केजी से वर्ग 12 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया था। लेकिन अब लू तथा हीटवेव के कारण एक बार फिर सभी कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
Comments are closed.