Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजयुमो ने प्रेसवार्ता कर झामुमो पर कसा तंज

कहा भाजयुमो कार्यकर्ताओं के झामुमो में शामिल होने का भ्रामक खबर फैला रही है झामुमो

307

गिरिडीह। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिथुन चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष आकाश सिंह, नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, संदिप देव, सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर झामुमो पर भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि झामुमो के द्वारा मंगलवार को भाजयुमो के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के झामुमो में शामिल होने की बात कही है, जबकि सच्चाई ये है कि पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण भाजयुमो जिला कमिटी द्वारा गौरव विश्वकर्मा व गौतम भदानी को पूर्व में ही निष्कासित किया गया था। जिसे झामुमो ने पार्टी में शामिल किया है। जहां तक सैंकड़ो युवकों की बात आ रही है तो गिने चुने युवकों को पार्टी करने के बहाने कार्यक्रम में बुलाकर झामुमो का पट्टा पहनाकर फोटो खिचवाया गया है। कहा कि झामुमो चुनाव से पहले ही हारा हुआ मान चुकी है, इसलिए ऐसी हरकते कर रही है। कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता एक जुटता के साथ चुनाव में गिरिडीह प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के साथ खड़ा है।

Comments are closed.