Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के पक्ष में हुआ रोड शो, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल

कहा हेमंत सरकार के शासन काल में जमीन, बालू व कोयला की हुई जमकर लूट

130

गिरिडीह। प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सोमवार को गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के समर्थन में भाजपा के द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया। शहर के बड़ा चौक से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाइक व पद यात्रा करते हुए शहर का भ्रमण किया। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रवींद्र राय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व नप अध्यक्ष पूनम प्रकाश सहित पार्टी के कई नेता भी शामिल हुए।

रोड शो के दौरान शहर के कालीबाड़ी, टॉवर चौक, नेता जी चौक, बोडो, पचंबा सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के शासन काल में भ्रष्टाचार का आलम छाया हुआ है। पूरे राज्य में जमीन माफिया, बालू माफिया, कोयला माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार में शामिल लोग स्वयं जमीन, बालू और कोयला लूटने का काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर राज्य को बदनाम कर रहे हैं। कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त हेमंत सरकार को 20 नवंबर को उखाड़ फेंकना है।

 

इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र राय ने कहा कि इस बार गिरिडीह जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा व एनडीए का परचम लहराना तय है। कहा कि झामुमो की निक्कमी सरकार को जनता पांच साल तक झेल चुकी है। हेमंत सरकार ने पूरी तरह से झारखंड को लूटने का काम किया है। आज का झामुमो पूराने शिबू सोरेन वाली पार्टी नही रही बल्कि यह अब पति पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है, जो सिर्फ जनता को ठगने और लूटने का काम कर रही है।

Comments are closed.