Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा ने किया अटल विरासत सम्मेलन सह होली मिलन का आयोजन, स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण

अटल के समय के कई नेताओं को किया गया सम्मानित, गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई

37

गिरिडीह। भाजपा के द्वारा मंगलवार को शहर के मोदी धर्मशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में धनबाद के पूर्व सांसद धनबाद पीएम सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल समय के गिरिडीह भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्र मोहन प्रसाद, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद पीएन सिंह ने जनसंघकाल के नेता श्याम श्याम सुंदर सिंघानिया, संत कुमार लालू, गौरीशंकर भदानी के पुत्र अरुण भदानी, पुत्र विजय शर्मा, स्व0 बाबुल गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता एवं पवन जालान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दी।

सम्मेलन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अटल जी के साथ बिताए गए अपने अनुभवों और उनकी प्रेरणादायी कार्यशैली को साझा किया। साथ ही, उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कहा कि यह कार्यक्रम अटल जी के विचारधारा और उनके राष्ट्र निर्माण के संकल्प को जनमानस तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व महापौर सुनील पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, संदीप डंगायच, मुकेश जालान, संजीत सिंह पप्पू, सुरेश साव, प्रोफेसर विनीता कुमारी, इंजीनियर विनय सिंह, संजू देवी, रीना शर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, संगीता सेठ, हरमिंदर सिंह बग्गा, सुभाष सिन्हा, अनूप सिन्हा, गंगाधर दास, खिरोधर दास सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, अभियान के जिला एवं मंडल टोली के सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.