भाकपा माले ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली
मजदूर दिवस के दिन औद्योगिक इलाके में मजदूरों को गोलबंद करने का किया अहवान


गिरिडीह। भाकपा माले सह असंगठित मजदुर मोर्चा के द्वारा सोमवार को परिषदन भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रसेवार्ता को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव अशोक पासवान, किसान नेता पूरण महतो, माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के कन्हाई पांडेय ने सबसे पहले पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और केन्द्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से देश की जनता से माफी मांगने को कहा। कहा कि 2014 से पहले 100 बार भाषण दिए थे कि आतंकवाद केंद्र सरकार की समस्या है, आज हम उनकी बात को रिपीट करते है तो उनके भक्त को अच्छा नहीं लगता है, मांग की गई तथा वर्तमान समय में केंन्द्र सरकार सहित को पूंजीपतियों के घरानों द्वारा मजदूरों के हितों के उपर लगातार हमले हो रहे है, मजदूरों किसानों का शोषण और उनके साथ अन्याय कर रहे है। आठ घंटे के जगह 12 घंटे काम करवाया जा रहा है, जो की फासिवाद का प्रतिक है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री एरिया को बर्बाद कर दिया गया है, भाकपा माले मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी। एक मई मजदुर दिवस के अवसर में मजदूरों की व्यापक गोलबंदी के साथ मोहनपुर में रैली और सभा का आयोजन किया जायेगा।

Comments are closed.