बेंगाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
बेंगाबाद में हुई स्कॉर्पियों चोरी की घटना के बाद पुलिस हुई थी सक्रिय, बिहार के रहने वाले है ज्यादातर अपराधी

गिरिडीह। बीते 18 नवंबर को बेंगाबाद निवासी रीना देवी पति सुनील कुमार के घर के दरवाजे के पास से चोरी हुए स्कोर्पियो वाहन नंबर जेएच 10 बीके-0365 मामले में बेंगाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चोरी की स्कॉर्पियों बरामद नही हुई है, लेकिन पुलिस बिहार के वैशाली जिले के पुलिस के संर्पक कर स्कॉर्पियों की तलाश कर रही है।
इस संबंध में शुक्रवार को बेंगाबाद थाना की प्रभाग निरीक्षक ममता कुमारी व थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया कि स्कॉप्रियो चोरी की घटना के बाद रीना देवी के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर 177/25, दिनांक- 18.11.25, धारा-303(2)/3 (5) भा०न्या० सं० दर्ज की गई थी। बताया कि एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उदभेदन के लिए एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।


टीम के द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सहयोग से सूचना इकट्ठा कर छापामारी की गई और अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते बिहार के वैशाली जिला के हरि लोचनपुर थाना अतर्गत मझोलिया के रहने वाले 28 वर्षीय अमित कुमार, थाना बलिगाँव के पहाड़पुर के रहने वाले 45 वर्षीय सुभाष कुमार सिंह व महुआ थाना के महुआ सिंहराय के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल कुमार, मुंगेर जिला के बरियापुर थाना क्षेत्र के पेरूमंडल के रहने वाले 34 वर्षीय गुरुशरण उर्फ मुन्ना, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया से 37 वर्षीय संदीप कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए बीआर33एम 2792 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन भी जप्त किया गया है।
बताया कि अभियुक्त सुभाष कुमार सिंह का अपराधिक इतिहास भी रहा है। वह चोरी किये गये वाहनों का पंजीयन स०, ईजन सं० तथा चेचीस स० में छेड़-छाड़ कर गाँजा, शराब की तस्करी एवं अन्य अवैध कार्य किया जाता है। बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
