बीएसएफ जवान के बंद घर में चोरी, एक लाख नगद सहित आठ लाख के जेवरात गायब
तीर्थस्थल दर्शन के लिए गए है परिवार के सभी सदस्य, पड़ोसियों ने छोटे भाई को दी घटना की जानकारी


गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी में अपराधियों ने एक बीएसएफ जवान के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक नगद सहित करीब आठ लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। बीएसएफ जवान विवेकानंद सिंह फिलहाल ड्यूटी पर तैनात है, वही पड़ोसियों से चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके भाई विक्रम सिंह अपने धनवार थाना क्षेत्र के गांव गरडीह से पचम्बा लखारी मुहल्ला वाले घर पहुंचे, तो देखा कि घर के मैन गेट का ताला टुटा हुआ है और कमरे के अंदर अलमारी में रखा करीब एक लाख नगद के साथ सात लाख का जेवर गायब है। कमरे में कपड़ो के साथ जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान के परिवार के सदस्य तीर्थस्थल दर्शन के लिए गए हुए थे। जबकि छोटा भाई विक्रम सिंह अपने गांव वाले घर पर था। जब घटना की जानकरी मिली तो विक्रम सिंह लखारी पहुंचा और घटना कि जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दी।

Comments are closed.