Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी के खिलाड़ियों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में लहराया परचम

तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और छः कांस्य पदक हासिल कर किया गिरिडीह का नाम रौशन

378

गिरिडीह। नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024-25 की खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और छः कांस्य पदक हासिल कर डीएवी झारखंड जोन बी के साथ साथ गिरिडीह का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर शनिवार को स्कूल परिसर में प्रतिभागियों का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया और प्रार्थना स्थल पर प्राचार्य योगेश्वर शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

बताया गया कि प्रतियोगिता में ताइक्वांडो बालक वर्ग अंडर-17 में हर्ष कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक, अंडर-19 में नितिन एवं सुमन राज ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। जबकि ताइक्वांडो बालिका वर्ग के अंडर-14 में कृति कुमारी ने रजत पदक, अंडर-17 में प्रिया राज कांस्य पदक विजेता रही। टेबल टेनिस बालक वर्ग के अंडर-19 में आशीष मुर्मू, सुमित हंसदा ने कांस्य पदक का खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग के अंडर-19 में कृतिका कृष्णा रजत पदक का खिताब अपने नाम किया। वहीं जिम्नास्टिक बालक वर्ग के अंडर-14 में मानव, सुधांशु और शिवम वर्मा सेकंड उपविजेता रहे। अंडर 17 श्रेयान, प्रिंस सेकंड रनर अप रहे। अंडर-19 में रूपेश, आशिक और कन्हैया सेकेंड रनरअप रहे। जिम्नास्टिक बालिका वर्ग के अंडर-14 आशी, संजना, स्मिता सेकेंड उपविजेता, अंडर-17 आराधना सेकेंड उपविजेता रहे।

sawad sansar

मौके पर प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कहा कि हमारा विद्यालय पढाई-लिखाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जहां जाते है वहीं परचम लहरा कर आते है। बताया कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंधप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले में स्थान बना पाना काफी कठिन कार्य होता है, लेकिन हमारे प्रतिभागियों ने इसे सिद्ध करके दिखाया है। हम सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और प्रशिक्षु शिक्षक वीके सिंह और एसके पटनायक के नियमित प्रयास में सहयोग एवं कुशल मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं।

मौके पर तपन भट्टाचार्य, मोलय मुखर्जी, शारदा पाठक आकांक्षा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Comments are closed.