Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिरनी डकैती कांड का गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

20

गिरिडीह – बीते दिनों गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र निवासी सुरेश मोदी के घर में हुई डकैती का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इसके साथ ही गिरिडीह पुलिस ने दो बाइक एवं नगद राशि के साथ चार आरोपियों को धनबाद से गिरफ्तार किया है।
गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि विगत दिनों सुरेश मोदी के घर में डकैती हुई थी. तब आवेदन के आधार पर बिरनी पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कांड के उद्भेदन के लिए सरिया बगोदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और फिर टेक्निकल टीम एवं गुप्त सूचना की मदद से धनबाद के मातारी फुटबॉल मैदान से मो मोहतमिम, करण दास उर्फ दास बाबू, मो गुलजार अंसारी एवं मो हातिम को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सुरेश मोदी के घर डकैती की बात स्वीकार कर ली है। पूछ ताछ में खुलासा हुआ है कि कुल 13 अपराधियों ने डकैती की इस घटना को अंजाम दिया है. अन्य अपराधियों कि गिरफ़्तारी भी जल्दी ही होगी.

Comments are closed.