बिग ब्रेकिंग न्यूज……. 407 वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत

गिरिडीह (जमुआ)। जमुआ- पचंबा मुख्य मार्ग स्थित कारोडीह धरचांची के पास जमुआ की और से आ रहे एक JH 11AQ 9274 नंबर की 407 वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांडेय फुलजोरी ढोढिया निवासी 40 वर्षीय हुलास मोदी के रूप में हुई है। वह एक ठिकेदार के अंदर मजदूरी करने धरचाची आया हुआ था। और शाम 5 बजे के करीब पिक अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और 407 वाहन के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
