Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बाल विकास परियोजना के निवर्तमान सांख्यकी सहायक को दी गई विदाई

अधिकारियों व आंगनबाड़ी कर्मियों ने की सहायक सांख्यकी के कार्याे की सराहना

836

गिरिडीह। धनवार मीटिंग हॉल में बुधवार को धनवार बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान धनवार बाल विकास परियोजना के निवर्तमान सांख्यकी सहायक बम शंकर शर्मा को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ गुलजार अंजुम ने किया। वहीं संचालन बाल विकास परियोजना के मनोज पांडेय ने किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ साथ सेविकाओं ने श्री शर्मा के कार्यकाल की सराहना की। सभी ने कहा कि वे न केवल बाल विकास कार्याे में अपना योगदान देते थे बल्कि सामाजिक कार्याे में भी काफी सराहनीय भूमिका निभाई।

वहीं श्री शर्मा ने कहा कि एक लंबे समय तक इस परियोजना में काम करने का मौका मिला है। इतने समय तक जो काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसमें आपलोगो सभी का योगदान अहम है। कहा कि यहाँ के लोग जिस भाव से मेरे पास आये मैं उसी भाव के साथ पेश आया। लोग मुझे धनवार का बेटा मानते है और मैं भी गर्व से कह सकता हूँ कि मैं धनवार का बेटा हूँ।

मौके पर सुपरवाइज़र उमा ठाकुर, इंदु कुमारी, शिल्पी कुमारी, अनिता यादव, रेखा कुमारी, मनोज साव, जगदीश, मिनहाज, हैदर, गुड़िया देवी, प्रेमलता कुमारी, सरिता, नेहा, आरती, माधुरी, सुनीता, विभा, रेणु सहित काफी संख्या में सेविका मौजूद थी।

Comments are closed.