बगोदर में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय बाइक सवार रामेश्वर मांझी की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रामेश्वर को अपने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक तेजी से बरही चौपारण की ओर फरार होने में सफल रहा।
मृतक हजारीबाग के बरकट्ठा का रहने वाला था और बाइक से बगोदर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने रामेश्वर मांझी के बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को किसी तरह सूचना भिजवाया। परिजनों के आने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.