Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बकरीद को लेकर पचंबा थाना में हुई शांति समिति की बैठक, लोगों से की गई शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

197

गिरिडीह। आगामी 7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थाना क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न समुदाय के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बकरीद को शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखेगी।

 

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। किसी के द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की जाये तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। गिरिडीह पुलिस हर स्थिति के लिए सतर्क और तैयार है। वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने लोगों से उनके आसपास की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

sawad sansar

बैठक में सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शब्बीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, वार्ड प्रतिनिधि सिराज अंसारी, अजय राय, आमिर अली, पवन कंधवे, प्रेमा तिवारी, मो. तबारक, रॉकी शेख समेत कई लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.