बकरीद की तैयारियां पूरी, सोमवार को पढ़ी जाएगी ईद – उल – अजहा की नमाज़
गिरिडीह में कहाँ - कहाँ और कब पढ़ी जाएगी नमाज़, पढ़िए इस रिपोर्ट में
गिरिडीह : ईश्वर की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने का सन्देश देता है ईद – उल – अजहा, यानि बकरीद. गिरिडीह में बकरीद के त्योहार को लेकर काफी रौनक और चहल – पहल है. त्योहार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
बकरीद के मौके पर सोमवार को गिरिडीह के विभिन्न इलाकों में नमाज़ अदा की जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि बकरीद की नमाज़ कहाँ – कहाँ और कब अदा की जाएगी. आप इस रिपोर्ट के माध्यम से अपने इलाके की नमाज़ में शामिल हो सकते हैं
बरवाडीह ईदगाह: 8:00बजे
दर्जी मुहल्ला मस्जिद: 8:30बजे
लाइन मस्जिद: 7:00बजे
जामा मस्जिद बड़ा चौक: 6:30बजे
नई मस्जिद मुस्लिम बाजार: 7:00बजे
जामा मस्जिद भण्डारीडीह: 6:30बजे
भण्डारीडीह ईदगाह: 7:30बजे
मोहनपुर ईदगाह: 7:00बजे
नूरी जामा मस्जिद मोहनपुर: 6:15बजे
मोहम्मदी मस्जिद मोहनपुर: 6:15बजे
रजा जामा मस्जिद बिशनपुर: 6:30बजे
पचम्बा ईदगाह: 6:30बजे
तेलोडीह ईदगाह: 6:45बजे
खुट्टा ईदगाह: 6:30बजे
सिगदारडीह ईदगाह: 6:45बजे
Comments are closed.